उत्तराखंड को मिला आयुष्मान योजना के लिए उत्कृष्टता सम्मान-2022

0
274

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने व अस्पतालों को समय से भुगतान करने में उत्तराखंड देश में अव्वल

देहरादून। आयुष्मान योजना के बेहतर संचालन के लिए उत्तराखंड को आयुष्मान योजना के लिए उत्कृष्टता सम्मान-2022 मिला है। योजना के तहत लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने व अस्पतालों को समय से भुगतान करने में राज्य, देश में अव्वल आया है।
प्रदेश में आयुष्मान योजना में 4 वर्षों में लगभग 49 लाख हेल्थ कार्ड बन चुके हैं। देश के चुनिंदा आईएएस अफसरों में एक रिटायर्ड अफसर डी के कोटिया राज्य स्वास्थ्य स्वास्थ्य प्राधिकरण व राज्य में आयुष्मान योजना के प्रमुख हैं।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की और से आयुष्मान योजना के बेहतर संचालन के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से उत्तराखंड को आयुष्मान उत्कृष्टता पुरस्कार-2022 से नवाजा गया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की चौथी वर्षगांठ पर दिल्ली में आयोजित आरोग्य मंथन-4 कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय मंत्रालय की ओर से यह पुरस्कार दिया गया। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की उत्तराखंड में संचालित आयुष्मान योजना ने गत 4 वर्षों में कई उपलब्धियों को हासिल किया है।
प्रदेश में अभी तक 48.50 लाख से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं। सभी पात्र परिवारों के शत- प्रतिशत कार्ड बनाए जा चुके हैं। 5.70 लाख से अधिक बार मरीजों ने निशुल्क उपचार सुविधा का लाभ उठाया है। अस्पतालों के समय से पेमेंट भुगतान को लेकर भी उत्तराखंड देश में अव्वल रहा है। अब तक प्रदेश सरकार के आयुष्मान योजना की निशुल्क उपचार सुविधा पर 989 करोड़ से अधिक खर्च हुए हैं। इसके अलावा योजना का दुरुपयोग ना हो उसके लिए भी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से ठोस कदम उठाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here