होटल सीज, 6 रिजार्ट पर किये चालान

0
511

देहरादून। अंकिता हत्याकांड के बाद राज्य में अवैध होटलों, रिजॉर्ट और होमस्टे पर हो रही कार्यवाही के क्रम में प्रशासन द्वारा विकासनगर में कई रिजॉर्ट, होटल, होमस्टे और गेस्ट हाउस पर छापेमारी की गई। अनियमितताएं पाए जाने पर एक होटल को सीज किया गया है जबकि, 6 रिजॉर्ट संचालकों पर चालानी कार्रवाई की गई है।
विकासनगर एसडीएम, सीओ, पर्यटन अधिकारी, नगर पालिका हरबर्टपुर अधिशासी अधिकारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, वन विभाग, एमडीडीए, फायर सर्विस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा विकासनगर में संचालित रिजॉर्ट, होटलों व होमस्टे आदि जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम को 6 रिजॉर्ट में भारी अनियमितताएं देखने को मिली। जिस पर संयुक्त टीम द्वारा रिजॉर्ट संचालकों पर चालानी कार्यवाही की गयी जबकि एक होटल को सीज कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम ने महक रिजॉर्ट, रिवर व्यू रिजॉर्ट, रेड सन गेस्ट हाउस, कारबरी अकर्स रिजॉर्ट, मधुबन रिजॉर्ट व मैंगो ट्री रिजॉर्ट पर चालानी कार्यवाही करने के साथ ही कालिंदी होटल को सीज कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here