नदी में नाव डूबने से 58 लोगों की मौत

0
179

नई दिल्ली। मध्य अफ्रीकी गणराज्य की राजधानी बांगुई में एक नदी में नाव डूबने से कम से कम 58 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 300 लोगों को लेकर ये नाव एक शख्स के अंतिम संस्कार में शामिल होने एक गांव जा रही थी। लेकिन काफी ज्यादा लोगों के नाव पर लदे होने की वजह से नाव बीच नदी में ही टूट गई।
हादसे के बाद स्थानीय मछुआरों और लोगों ने आनन फानन में लोगों का रेस्क्यू शुरू किया और आपातकालीन सेवाओं के मौके पर पहुंचने के बाद भी स्थानीय लोग, पीड़ितों को बचाते रहे। अभी तक 58 लोगों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद नदी से निकाला गया है। बचाव कार्य में शामिल एक मछुआरे एड्रियन मोसामो ने कहा, कि सेना के आने के इंतजार के दौरान कम से कम 20 शव मिले। उन्होंने इसे “एक भयानक दिन..” बताया है।
बांगुई यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल सेंटर के अधिकारियों ने कहा, कि जबसे सेना ने तलाशी का काम अपने हाथ में लिया है, मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। मौतों की सही संख्या फिलहाल अज्ञात है और सरकार ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here