यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 309 वाहनों का चालान

0
128

टिहरी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 309 वाहनों के चालान पुलिस ने तीसरी आंख की मदद से किये।
आज यहां आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के दिशा निर्देशन में जनपद मुख्यालय नई टिहरी में भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मुख्य मुख्य चौराहों पर कुल ’48 कैमरे लगाए गए है जो कि जनपद के आईसीसीसी की निगरानी में हैं। उक्त कैमरों द्वारा समस्त कस्बा क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। जनपद टिहरी पुलिस नगरवासियों से अपील करती है कि स्वयं की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। विगत अक्टूबर माह में कुल 133 चालान तथा नवंबर माह में 176 चालान अब तक आईसीसीसी द्वारा किए जा चुके है। यह चालान ऐसे दुपहिया वाहनों के हैं जिनके द्वारा बिना हेलमेट के एवं ट्रिपल राइडिंग की गई है। थाना टिहरी द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे वाहन चालकों को तस्दीक किया जा रहा है, और उनके चालान काटे जा रहे हैं। जबकि अब तक 95 लोग अपनी आवश्यकतानुसार सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देख चुके हैं। यातायात के अतिरिक्त कानून व्यवस्था को बनाए रखने भी सीसीटीवी कमरे मददगार साबित हुए हैं। आयुष अग्रवाल एसएसपी जनपद टिहरी गढ़वाल ने कहा है कि यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here