गढ़ी कैंट डाकरा में सड़क मरम्मत के लिए धनराशि स्वीकृति की मांग

0
153

देहरादून। गढी कैंट डाकरा स्थित सड़क मरम्मत के लिए धनराशि स्वीकृति की मांग को लेकर पत्र भेजा। डाकरा बाजार निवासी एडवोकेट कृष्ण कुमार कश्यप ने आज यहां गढ़ी कैंट के डाकरा बाजार स्थित मुख्य सड़क की मरम्मत के लिए धनराशि स्वीकृत करने के लिए एक पत्र सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार को भेजा गया है।
पत्र में बताया गया कि पिछले चार महीनों में भारी बारिश के कारण हवाघर से डाकरा बाजार तक जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। इस संबंध में छावनी प्रशासन ने आपदा निधि से सड़क मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसकी अनुमानित लागत 79.53 लाख रुपये थी, लेकिन अधिक धनराशि के कारण स्वीकृति लंबित है। इस मुद्दे पर पहले भी मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक को पत्र भेजे गए थे, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन में कहा गया है कि सड़क के मरम्मत कार्य के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएं ताकि जनता को राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here