भीषण बस दुर्घटना में 22 लोगों की मौत

0
300


खरगोन। मध्‍य प्रदेश के लिए मंगलवार सुबह काफी अमंगल रहा। खरगोन से इंदौर जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्‍त होने से 22 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में दर्जन भर से ज्‍यादा लोग घायल हैं, जिनका आसपास के अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदि ने शोक जताया है। मृतकों के आश्रितों और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। स्‍थनीय लोगों का आरोप है कि इस रूट पर बसें अक्‍सर ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में चलती हैं। जिले के परिवहन अधिकारी की ओर से ऐसे बस संचालकों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है।
खरगोन बस हादसे में मारे गए लोगों में विवेक पुत्र प्रेमचंद पाटीदार 23 साल निवासी गंधावड़ थाना ऊन खरगोन, सोम पुत्र दिनेश 11 माह निवासी घेगांवा थाना ऊन खरगोन, दुर्गेश पुत्र साजन सिंह 20 साल निवासी मोटापूरा थाना ऊन खरगोन, मुस्कान पुत्री कालू 14 साल निवासी देवगुराड़िया इंदौर, संजय पुत्रपंडरी 30 साल निवासी सुरपाल थाना ऊन खरगोन, देवकी पति रमेशचंद्र वर्मा निवासी धरमपुरी धार, धनालाल गुर्जर निवासी लोनारा थाना मेनगांव खरगोन, संतोष पुत्र गंगाधर बारचे 45 साल निवासी छालपा मेनगांव खरगोन, साविता बाई पति भगवान वर्मा निवासी मद्राणीया थाना ठीकरी बड़वानी, रामकुंवर पति दुलीचंद मानकर 60 साल निवासी लोनारा थाना ऊन खरगोन, प्रियांशु पिता लखन 1 साल निवासी अतरसम्भा थाना बेड़िया खरगोन, आँचल पिता सुंदरलाल वास्कले 18 साल निवासी घटवा थाना ठीकरी बड़वानी, लष्मीबाई पति महेश वास्कले 32 साल निवासी घटवा थाना ठीकरी बड़वानी, मांगती बाई पति मंशाराम वास्कले 75 साल निवासी घटवा थाना ठीकरी बड़वानी, विजय निवासी सुरपाला थाना ऊन खरगोन, सुखदेव पाटीदार निवासी पिपरी थाना ऊन खरगोन, मलु बाई पति भगवान निवासी लोनारा थाना ऊन खरगोन, कान्हा पिता संतोष पाटीदार निवासी पिपरी थाना ऊन खरगोन, कल्लू बाई पति जोगिलाल पाटीदार निवासी पिपरी थाना ऊन खरगोन, पिंकी पति कालू वास्कले निवासी जरवाहा थाना ठीकरी बड़वानी, सुमित पुत्र कमल निवासी बोरखड़ थाना मनावर धार, अर्जुन निवासी जोटपुर थाना मनावर के नाम शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here