देवप्रयाग । पौड़ी-देवप्रयाग मार्ग पर सौड़ के पास एक ट्रक दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और मौके से एक शव बरामद किया है। ये पता नहीं चल पाया है कि ट्रक में कुल कितने लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ ट्रक देवप्रयाग से पौड़ी जा रहा था। तभी देवप्रयाग सौड में ढाबे के पास दुर्घटना हो गई। पुलिस ने बताया कि खाई में नदी के दूसरी ओर से दो शव दिखाई दिए। जहां शव गिरे हैं, वहां उतरना भी काफी मुश्किल है। एक शव को तो निकाला जा चुका है, लेकिन बाकी दो शव निकालने में एसडीआरएफ की टीम को मश्कत करनी पड़ी।