16 डीएम और 14 एसएसपी को कारण बताओ नोटिस

0
723

मुख्यमंत्री अधिकारियों के रवैए से नाराज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 16 जिलाधिकारियों और 14 एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
योगी आदित्यनाथ ने अभी बीते दिनों राज्य के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को आदेश दिए थे कि वह हर रोज सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर आम जनता की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज इसका रियलिटी चेक टेस्ट करने को कहा गया। रियलिटी टेस्ट में 16 जिलाधिकारी और 14 एसएसपी अपने कार्यालय से अनुपस्थित मिले। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले इन अधिकारियों को अब कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुपस्थिति का कारण पूछा गया है।
आज किए गए इस रियल्टी टेस्ट मेंं मुख्य सचिव कार्यालय के लैंडलाइन से जिलाधिकारियों के कार्यालय में फोन संपर्क किया गया। जिसमें 16 जिलाधिकारी अपने कार्यालय से नदारद मिले। वही अपर मुख्य सचिव गृह के कार्यालय से सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को फोन किए गए। इस दौरान खुद डीजीपी मुकुल राय द्वारा एक जोन के पुलिस कप्तानों को फोन किए गए। पूरे प्रदेश को तीन जोन में बांटकर इसकी रियलिटी चेक की गयी। जिसमें 14 जिलों के एसएसपी गायब मिले अब गृह मंत्रालय से इन सभी 16 जिलाधिकारियों और 14 एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं और संतोषजनक जवाब न मिलने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here