दोहरे हत्याकांड का खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार

0
760

नौकरी पाने की चाहत के चलते आरोपी ने कर दी दो हत्याएं

देहरादून। थाना प्रेमनगर क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोेहे की राड व हत्या के समय पहने गये कपड़े भी बरामद कर लिये है। हत्या का कारण नौकरी पाने की चाहत बताया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी ने बताया कि बीती 29 सितम्बर को सुबह सुभाष शर्मा निवासी ग्राम धौलास द्वारा प्रेमनगर थाने में सूचना देकर बताया गया कि उनकी पत्नी उन्नति शर्मा तथा उनका नौकर श्याम उर्फ राजकुमार थापा नहीं मिल रहे हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर उन्नति शर्मा तथा नौकर श्याम उर्फ राजकुमार थापा की खोजबीन की गयी, खोजबीन के दौरान पुलिस टीम को दोनो गुमशुदा लोगो के शव घर के पीछे किचन के पास पन्नी से ढककर छिपाये हुए मिले। इस पर पुलिस ने दोनो गुमशुदा लोगों की हत्या के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आदित्य नाम का एक लडका कुछ दिन पूर्व उनके घर पर नौकरी मागने के लिये आया था, परन्तु उन्नति शर्मा द्वारा घर पर पूर्व से ही एक नौकर श्याम उर्फ राजकुमार थापा के होने तथा किसी अन्य व्यक्ति की आवश्यकता न होने की बात कहकर उसे मना कर दिया और उसे कहीं और काम दिलाने की बात कही।

इस पर पुलिस ने जब अदित्य की छानबीन की तो पता चला कि आदित्य के द्वारा अपने रिश्तेदारो व अन्य लोगो से काफी पैसे उधार लिये गये है तथा आर्थिक तंगी के कारण उसके द्वारा पूर्व में भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था तथा वह अब दोहरे हत्याकांड की घटना के बाद बीमारी का बहाना बनाकर दून अस्पताल में भर्ती हुआ था जिसे बीते दिन डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस पर पुलिस ने जब आदित्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि उसने ही 29 सितम्बर की सुबह उन्नति शर्मा व उनके नौकर श्याम उर्फ राजकुमार थापा की हत्या की है। जिस पर पुलिस ने उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड को जंगल से तथा आरोपी द्वारा घटना के समय पहने गये कपड़ो को उसके घर के पास से बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी आदित्य द्वारा बताया गया कि वह अपनी मां के साथ रहता है तथा पूर्व में आर्मी में भर्ती होने की कोशिश करता रहा है। बताया कि पूर्व में एक बार मैने उन्नति शर्मा के घर चार से पांच दिन तक काम किया था। जब मैं दोबारा उन्नति शर्मा के घर काम मांगने गया तो उनके द्वारा श्याम उर्फ राजकुमार थापा की नौकरी का हवाला देते हुए नौकरी देने से इन्कार कर दिया गया। मेरे बार बार नौकरी मांगने पर भी जब उन्होने मुझे नौकरी नही दी तो मैने उनके नौकर श्याम उर्फ राजकुमार थापा की हत्या करने की योजना बनायी। जिसके चलते मैं सुबह चार बजे जंगल के रास्त उन्नति शर्मा के घर गया और बंगले का गेट फांदकर श्याम उर्फ राजकुमार थापा की हत्या कर दी। नौकर राजकुमार थापा की हत्या करते हुए उन्नति शर्मा ने देख लिया था इस पर मैने उसी लोहे की राड से उन्नति शर्मा की भी हत्या कर दी। और अपने घर वापस आ गया। जिसके बाद बचने के लिए वह दून अस्पताल में भर्ती हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here