June 7, 2023नई दिल्ली। स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी क्यू एयर ने एक वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया है कि टॉप 50 सबसे प्रदूषित शहरों में से 38 भारत के हैं। वहीं दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर पाकिस्तान का लाहौर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर चीन का होतान शहर है। वहीं भारत का भिवंडी शहर तीसरे नंबर पर है, चौथे नंबर पर दिल्ली, पांचवें नंबर पर पाकिस्तान का पेशावर शहर, छठे नंबर भारत का दरभंगा, सातवें नंबर पर भारत का आसोपुर शहर, 8वें नंबर पर चाड का नजमेना शहर, नौवें नंबर पर भारत का नई दिल्ली शहर है।वहीं 10वें नंबर पर भारत का पटना शहर, 11वें नंबर पर भारत का गाजियाबाद शहर है. वहीं 12वें नंबर पर भारत का धारुहेड़ा, 13वें नंबर पर इराक का बगदाद, 14वें नंबर पर भारत का छपरा, 15वें नंबर पर भारत का मुजफ्फरनगर, 16वें नंबर पर भारत का फैसलाबाद, 17वें नंबर पर भारत का ग्रेटर नोएडा, 18वें नंबर पर बहादुरगढ़, 19वें नंबर पर भारत का फरीदाबाद और 20वें नंबर पर भारत का मुजफ्फरपुर शहर है।
June 7, 2023वर्जीनिया। अमेरिका के वर्जीनिया में गोलीबारी की घटना सामने आई है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटीके पास सात लोगों को गोली मार दी गई, जिनमें से दो की मौत हो गई है।फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि वर्जीनिया के रिचमंड में एक पार्क में गोलीबारी से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने एक संदिग्ध और एक 19 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।पुलिस चीफ रिक एडवर्ड्स ने कहा कि घटना के बाद संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं रिचमंड पब्लिक स्कूल के अधिकारी मैथ्यू स्टैनली ने बताया कि फायरिंग रिचमंड के मोनरो पार्क में हुगुएनोट हाई स्कूल के स्नातक समारोह के बाद हुई।पार्क थिएटर से सड़क के पार वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के परिसर में है। उन्होंने बताया कि तीन अधिकारी समारोह में सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे।पुलिस चीफ ने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने गोलियों की आवाज सुनकर घटना की जानकारी रेडियो पर प्रसारित की और ट्रैफिक ड्यूटी पर काम कर रहे अन्य अधिकारियों को भी सूचित किया. एडवर्ड्स ने कहा कि इस गोलीबारी में सात लोग घायल हो गए थे, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक शख्स गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर एक कार से टकरा गया था।वहीं रिचमंड के मेयर लेवर एम. स्टैनली ने कहा कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा. स्टैनली ने कहा कि हाई स्कूल के ग्रेजुएशन समारोह को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को अल्ट्रिया थिएटर में तीन स्कूलों के लिए स्नातक समारोह निर्धारित किया गया था।वहीं रिचमंड पब्लिक स्कूल के जेसन कामरस ने बताया कि जब गोलीबारी हुई तब तक ग्रेजुएशन समारोह खत्म हो गया था। छात्र अपने परिवार के साथ तस्वीरें ले रहे थे। कामरस ने दुख जताते हुए कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं लोगों को गोली मारते देखकर थक गया हूं।हमारे बच्चों को गोली मार दी गई है।
June 7, 2023नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। वे इस बैठक को दूसरी बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय नेता होंगे। अमेरिकी कांग्रेस द्वारा जारी बयान के अनुसार, यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस ने हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को 22 जून को देश की अपनी यात्रा के दौरान प्रतिनिधि सभा और सीनेट की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है।अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में पीएम मोदी का दूसरा संबोधन ऐतिहासिक होने वाला है।दो बार ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय पीएम बनने वाले हैं। पीएम मोदी इज़राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने इसे तीन बार किया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया कि वह निमंत्रण स्वीकार करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं और बैठक के लिए उत्सुक हैं। पीएम ने आगे लिखा, “हमें अमेरिका के साथ हमारी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर गर्व है, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, मजबूत लोगों से लोगों के बीच संबंधों और वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता की नींव पर बनी है।राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन के निमंत्रण के बाद पीएम मोदी 22 जून को अमेरिका जाने वाले हैं। पत्र में आगे लिखा है कि मोदी के “सात साल पहले कांग्रेस की संयुक्त बैठक में ऐतिहासिक संबोधन ने दोनों देशों के बीच एक स्थायी प्रभाव छोड़ा और दोस्ती को बहुत गहरा किया। इस बीच व्हाइट हाउस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा अमेरिका और भारत के बीच गहरी, करीबी साझेदारी की फिर से पुष्टि करने का एक अवसर होगा।
June 6, 2023हाई पावर कमेटी की बैठकों का दौर जारीसीएम ने 30 जून अंतिम तारीख तय की देहरादून/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सेवानिवृत्त न्यायाधीश डॉ रंजना देसाई की अध्यक्षता में यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए हाई पावर कमेटी बनाई गई थी उसके द्वारा लगातार बैठकें की जा रही है। आज भी कमेटी की एक बैठक डॉ रंजना देसाई की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कमेटी के सदस्यों द्वारा कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री धामी द्वारा राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात कही गई थी। सत्ता में आते ही सीएम धामी ने यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए इस पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। जिसको 6 माह में ड्राफ्ट तैयार करने को कहा गया था लेकिन यूनिफॉर्म सिविल कोड एक ऐसा गंभीर विषय है जिसका हर एक नागरिक से सीधा संबंध है चाहे वह किसी भी क्षेत्र धर्म व संप्रदाय से ताल्लुक रखता हो। सभी के लिए एक समान कानून बनाने व लागू किए जाने का यह विषय इसलिए भी पेचीदा है क्योंकि सभी के रीति रिवाज व धर्म कर्म और तौर तरीके अलग—अलग हैं और सभी अपनी—अपनी मान्यताओं को प्राथमिकता में रखते हैं। यही कारण है कि इस कमेटी द्वारा एक आम आदमी से लेकर बुद्धिजीवी व कानून विशेषज्ञों तक से अनेक पेचीदा मामलों में उनकी सलाह ली गई है।कमेटी का प्रयास है कि वह एक ऐसा सर्वमान्य ड्राफ्ट दे सके जिस पर कम से कम आपत्तियां हो और इसमें कम से कम संशोधनों की जरूरत पड़े। अभी इससे पूर्व कमेटी के सदस्यों ने केंद्रीय लॉ कमीशन के सदस्यों के साथ कुछ अहम मुद्दों पर डिस्कस किया गया था। आज इसी क्रम में कमेटी के सदस्य कुछ अहम मुद्दों पर परिचर्चा कर रहे हैं। खबर यह भी है कि इसके बाद वह दिल्ली में जनसंवाद करने जा रहे हैं। डॉ. रंजना देसाई का कहना है कि ड्राफ्ट पूरी तरह तैयार है लेकिन उनकी कोशिश है कि वह एक ऐसा ड्राफ्ट तैयार कर पाए जो अन्य राज्यों के लिए भी आदर्श ड्राफ्ट साबित हो सके और इसे अन्य राज्यों में भी लागू किया जा सके। अगर सबकुछ ठीक ठाक रहता है तो तीस जून तक कमेटी द्वारा यूसीसी का ड्राफ्ट सरकार को सौंप दिया जाएगा तथा उत्तराखंड यूनियन सिविल कोड लागू करने वाला पहला राज्य बन सकेगा।
June 6, 2023व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने निकाला जुलूस उत्तरकाशी। पुरोला में सामने आए लव जिहाद के मामले को लेकर पहाड़ के लोगों का आक्रोश थमता नहीं दिख रहा है। इस घटना के विरोध में पूरा जनपद गुस्से की आग में सुलग रहा है। पुरोला की यह आग अब उत्तरकाशी, बड़कोट, मोरी और नौगांव से चिन्यालीसौड़ और डुण्डा तक पहुंच चुकी है। इस घटना के विरोध में आज व्यापारियों ने चिन्यालीसौड़ और डुण्डा का बाजार बंद रखा तथा शासन—प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए जुलूस प्रदर्शन निकाला, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।उल्लेखनीय है कि 10 दिन पूर्व पुरोला में दो मुस्लिम युवकों द्वारा एक स्कूली छात्रा को बहला—फुसलाकर भगाने का प्रयास किया गया था जिन्हें क्षेत्र के लोगों द्वारा पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया था। क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र में भारी संख्या में गैर हिंदू समुदाय के लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं जिनके द्वारा पहाड़ की भोली भाली लड़कियों व महिलाओं को निशाना बनाने का काम किया जा रहा है। इन लोगों की मांग है कि जनपद पुलिस और प्रशासन बाहर से आए इन लोगों का सत्यापन करें और अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर किया जाए।इस घटना को लेकर लंबे समय से पुरोला में धरने प्रदर्शन किए गए जिसके बाद अब यह लव जिहाद की आग पूरे जनपद को अपनी चपेट में ले चुकी है। अभी बीते 2 जून को उत्तरकाशी के बाजार बंद रखकर यहां के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किए गए थे वहीं इससे एक दिन पूर्व बड़कोट और नौगांव के व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन इस विरोध प्रदर्शन की आग अभी भी थमती नहीं दिख रही है। आज चिन्यालीसौड़ व डुण्डा के व्यापारियों ने इस घटना के विरोध में बाजार बंद रखा और बाजार में जुलूस निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि यह हमारी मां बहनों की इज्जत का सवाल है जब तक इन बाहरी लोगों को क्षेत्र से बाहर नहीं किया जाएगा उनका आंदोलन जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पूर्व कुछ लोगों ने पूरे क्षेत्र में मुस्लिम दुकानदारों की दुकानों पर 15 जून तक दुकाने खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिए गए थे जिन्हें पुलिस द्वारा हटाया गया था और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उससे पूर्व पुरोला से 40—45 दुकानदारों के पलायन कर रातोंरात भाग जाने की खबरें भी आई थी। पुरोला की इस घटना के बाद क्षेत्र में भारी तनाव का माहौल है जिसके मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
June 6, 2023उधमसिंहनगर। पुलिस ने विगत कई दिनो से जारी सोशल मीडिया पर भेदभावपूर्ण और सद्भावना बिगाड़ने वाली टिप्पणियों पर एक्शन लेते हुए मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।एसपी कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र का माहौल किसी भी सूरत में बिगड़ने नही दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर आपत्तिजनक पोस्ट कर अथवा टिप्पणी कर क्षेत्र व प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते चले आ रहे थे। जिस पर काशीपुर पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की सोशल मीडिया पर बनी आइडी खंगाल कर उनके रिकॉर्ड निकाले गए हैं और कुल 12 से 15 लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कोतवाली काशीपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसपी काशीपुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में और कोई भी यदि इस तरह का कोई कृत्य करता पाया गया तो पुलिस एक्शन लेने से पीछे नहीं हटेगी। इसके अलावा एसपी अभय प्रताप सिंह ने क्षेत्र की जनता से यह अपील भी की है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और सद्भावना बिगाड़ने वाली किसी भी पोस्ट को न शेयर करें और न ही उस पर कोई टिप्पणी कर क्षेत्र का शांत माहौल बिगाड़ने का प्रयास करें यदि ऐसा होता है तो पुलिस तुरंत एक्शन में आएगी।