April 21, 202540 लीटर नकली शराब, उत्तराखण्ड आबकारी की फर्जी चिट/स्टीकर बरामद नैनीताल। उत्तराखण्ड आबकारी की फर्जी चिट/स्टीकर लगाकर नकली शराब का कारोबार करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 40 लीटर नकली शराब, उत्तराखण्ड आबकारी की चिट/स्टीकर व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये है।जानकारी के अनुसार बीते रोज कोतवाली हल्द्वानी व एसओजी टीम द्वारा एक सूचना के बाद रामपुर रोड बजवाल ट्रेडर्स के बगल में हल्द्वानी से 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 40 लीटर नकली शराब, 20 लीटर स्प्रिट सहित अन्य उपकरण व सामग्री के साथ एक स्कूटी भी बरामद की गयी है। दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी लाया गया। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सचिन जायसवाल पुत्र अजय प्रकाश निवासी लाल फाटक बदायू रोड थाना कैन्ट जिला बरेली व सोनू कश्यप पुत्र स्व झब्बूलाल निवासी पुराना शहर सतीपुर थाना बरादरी जिला बरेली उ.प्र. बताये जा रहे है।
April 21, 2025देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि मतदाता सूची को लेकर एक भी अपील नहीं प्राप्त हुई।उत्तराखण्ड राज्य में एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची को लेकर दावे/आपत्ति के सम्बंध में एक भी अपील प्राप्त नहीं हुई है। आयोग द्वारा निहित प्रावधानों के अनुसार कोई भी प्रभावित व्यक्ति दावे एवं आपत्तियों के सम्बंध में प्रथम अपील विधिवत रुप से सम्बधित जनपद के जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिला मजिस्ट्रेट/कार्यपालक मजिस्ट्रेट अथवा जिला कलेक्टर से कर सकते हैं। द्वितीय अपील मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कर सकते हैं। समस्त जनपदों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के किसी भी जनपद में मतदाता सूची को लेकर दावे/आपत्तियों सम्बंध में एक भी अपील वर्तमान में प्राप्त नहीं हुई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि आयोग से प्राप्त दिशा— निर्देशों के क्रम में प्रदेश में सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त राजनैतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने का भी आग्रह किया गया है। कोई भी नागरिक जो, एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है वह फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ फार्म 7 के द्वारा मतदाता सूची में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने का आक्षेप/अपना या अन्य व्यक्तियों का नाम हटाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। फार्म 8 द्वारा विघमान मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार तथा निवास स्थानातरण आदि हेतु आवेदन किया जा सकता है। फार्म 6,7,8 बीएलओ, ईआरओ कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं जबकि ऑनलाइन माध्यम हेतु वोटर हेल्पलाइन ऐप पर आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्य जानकारी हेतु मतदाता हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 से माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की जा सकते है।
April 21, 2025देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने व वनाग्नि प्रबंधन के लिए वन विभाग के साथ सभी जिलाधिकारियों को पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिये है।आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का शीघ्रता से समाधान को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए, जिससे शासन—प्रशासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे। आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, होटल व्यवसायियों तथा अन्य हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सभी विभागीय सचिवों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा के दौरान विभागों और जिला प्रशासन के स्तर पर सभी व्यवस्थाएं बेहतर बनाई जाए। चारधाम यात्रा आस्था का प्रमुख केन्द्र होने के साथ ही स्थानीय लोगों की आजीविका से भी जुड़ी है। चारधाम यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों से निरन्तर समन्वय बनाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये हैं। चारधाम यात्रा को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए जन सहयोग भी लिया जाए। यात्रा मार्गों पर स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने बैठक में वनाग्नि प्रबंधन के लिए वन विभाग के साथ सभी जिलाधिकारियों को पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिये है। वनाग्नि की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। वनाग्नि नियंत्रण के लिए त्वरित कार्यवाही के लिए स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के नम्बर भी अपडेट रखे जाएं, ताकि वनाग्नि की घटना होने पर शीघ्रता से नियंत्रण किया जा सके। वनाग्नि की संभावना वाले क्षेत्रों में टीमें तैनात की जाए और उनकी निरंतर मॉनिटरिंग भी की जाए। मोबाइल गश्त टीमें भी तैनात की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारियों द्वारा जन सुनवाई नियमित की जाए। तहसील दिवस, बीडीसी की बैठकों और बहुद्देशीय शिविरों के माध्यम से लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को अनावश्यक रूप से दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े। ई—सेवाओं के माध्यम से लोगों को अधिकाधिक लाभान्वित किया जाए। अनावश्यक रूप से कार्यों में लेटलतीफी करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विघुत बिलों को लेकर प्राप्त हो रही शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया जाए। स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं। बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय और सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
April 21, 2025देहरादून। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में चार्ज शीट दाखिल किए जाने और संपत्तियों को जप्त करने की कार्यवाही के विरोध में आज राजधानी दून में यूथ कांग्रेस द्वारा ईडी दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया इस दौरान यूथ कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस की झड़प भी हुई। गुस्साए यूथ कांग्रेसियों ने ईडी कार्यालय के बाहर धरना दिया तो पुलिस ने उनके नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।राजधानी देहरादून में आज बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जमा हुए तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में ईडी कार्यालय जुलूस निकाल कर कूच किया। यूथ कांग्रेस नेताओं का कहना था कि यह सब कार्रवाई राजनीतिक दुर्भावना के चलते की जा रही है जब प्रदर्शनकारी ईडी कार्यालय पहुंचे तो पुलिस द्वारा उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। जिस पर गुस्साए यूथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ने लगे और उनकी पुलिस के साथ धक्का—मुक्की हुई। जिसके बाद वह वहीं धरने पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा, पूर्व विधायक राजकुमार सहित कई कांग्रेसी नेता और यूथ कांग्रेस के नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
April 21, 2025घाटों पर मलवा और पत्थर हो गए जमा स्नान व आचमन में होगी लोगों को परेशानी रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री धाम का क्या पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व है इसे सभी जानते हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु चार धाम यात्रा के दौरान मां गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री धाम पहुंचते हैं जहां मां गंगा अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए 6 माह तक विराजमान रहती हैं। गंगोत्री धाम में बने मां गंगा के कपाट 30 अप्रैल को खोलने के साथ ही चार धाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है लेकिन इस बार भक्त जनों और श्रद्धालुओं को स्नान और आचमन के लिए मंदिर और घाटों से थोड़ा दूर जाना पड़ेगा क्योंकि मानसून काल में आये मलबे के कारण मां गंगा की अविरल धारा मंदिर के घाटों से दूर जा चुकी है।भले ही गंगोत्री मंदिर और घाटों से दूर चले जाने के कारण श्रद्धालुओं को स्नान और आचमन में होने वाली परेशानी से कोई शिकवा शिकायत न हो लेकिन गंगोत्री मंदिर और धाम की प्राकृतिक सुंदरता को इससे नुकसान जरूर हो रहा है। बीते साल मानसूनी सीजन में आए मलवे और बोल्डरों का जो ढेर मंदिर के घाटों के सामने जमा हो चुका है उसके कारण अब गंगा की धारा मंदिर से दूर जा चुकी है। जब यह धारा मंदिर की सीढ़िया और घाटों की सीढ़ियों को छूकर जाती थी तो एक मनोहारी वातावरण पैदा होता था जिसका अब यहां अभाव दिखेगा।हालांकि मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहितों का कहना है की गंगा की धारा को मंदिर की ओर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। यहंा जेसीबी के जरिए मलवा और पत्थरों को हटाकर धारा का प्रवाह मंदिर की ओर मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। घाटों से गंगा के विरत होने से घाटों पर स्नान के दौरान जो सुरक्षा प्रबंध होते थे अब वह भी नहीं रह गए हैं। घाटों पर सीढ़ी और चैन आदि की व्यवस्था होती थी लेकिन अब सुरक्षा व्यवस्था के बिना स्नान करना मजबूरी होगा जिसके कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहेगा। अच्छा होता कि शासन प्रशासन समय से घाटों की साफ सफाई और मरम्मत का काम करके गंगा की धारा को घाटों तक ला पाता और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होती।
April 21, 2025नई दिल्ली । पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है, उन्होंने 88 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। पोप फ्रांसिस हाल ही में रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती थे। वह फेफड़े के जटिल संक्रमण से पीड़ित थे जिसके कारण उनके गुर्दे में भी खराबी के शुरुआती चरण नजर आने लगे थे। इससे पहले, 2021 में वह रोम के इसी जेमेली अस्पताल में 10 दिन तक भर्ती थे। वेटिकन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पोप फ्रांसिस का ईस्टर सोमवार, 21 अप्रैल, 2025 को 88 वर्ष की आयु में वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर निधन हो गया।पोप फ्रांसिस पिछले हफ्ते सेंट पीटर्स स्क्वायर में पारंपरिक रविवार की प्रार्थना और कैथोलिक चर्च के जयंती वर्ष मनाने के लिए सामूहिक प्रार्थना का नेतृत्व नहीं कर पाए थे, क्योंकि उनकी तबियत बेहद खराब थी। उनके स्वास्थ्य की वजह से उनकी पहले तय कई कार्यक्रम भी कैंसिल कर दिए गए थे। क्योंकि डॉक्टरों ने 88 साल के पोप को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी थी।