देहरादून। ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाईकिल सवार की मौत हो गयी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः सहसपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि शिमला बाईपास रोड तिपरपुर पर एक एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहांं पर देखा कि एक ट्रक व मोटरसाईकिल का एक्सीडेंट हुआ था जिसमें मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति का नाम नरेन्द्र पुत्र मुन्नीलाल निवासी तिपरपुर जो पौंटा से मोटरसाईकिल से अपने घर आ रहा था एवं ट्रक जो देहरादून से धर्मावाला की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया कि मोटरसाईकिल चालक नरेन्द्र की मोटरसाईकिल अचानक डिस्बैलेंस होकर स्लिप हो गयी जिसके कारण वह ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत होे गयी। ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।