देहरादून। राजधानी में पर्यटक स्थलोें के साथ ही बच्चों का पसंद जू भी खुल गया है। जहां आज पहले ही दिन बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते काफी समय से पर्यटक स्थलों के साथ ही जू को भी बंद कर दिया गया था। अब कोविड कर्फ्यू में ढील देने के बाद आज से प्रदेश में पर्यटक स्थलों को खोल दिया गया है। अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो चुकी है, जिसे देखते हुए संबंधित विभाग ने यह फैसला लिया है।
वहीं आज से पर्यटकों के लिए चौरासी कुटिया के दरवाजे भी खोल दिए गये हैं। गौहरी रेंज अधिकारी के अनुसार चौरासी कुटिया में पर्यटक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ही प्रवेश करेंगे। जिसमें भारतीयों का प्रवेश शुल्क 150 रुपये, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 75 रुपये, छात्रों के लिए 40 से 75 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 600 रुपये शुल्क रखा गया है।