अफगानिस्तान से लाईं गईं गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां

0
405

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियों को रिसीव किया और सिर पर रखकर एयरपोर्ट से बाहर आए। इस दौरान एयरपोर्ट पर भारत माता की जय, वंदे मातरम का नागे गूंजे। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी दिया।इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे भाइयों को अफगानिस्तान से लाने के लिए इन बचाव कार्यों को अंजाम देना संभव बनाया। बाकी लोगों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। हम उनके साथ लगातार संपर्क में हैं। हरदीप सिंह पुरी ने स्वरूपों को प्राप्त करने पर ट्वीट कर कहा, ‘आज काबुल से दिल्ली आए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन पवित्र स्वरूप के भारत आगमन पर उपस्थित होने और उनकी सेवा करने का अखंड सौभाग्य प्राप्त हुआ है.’ केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्हें पवित्र स्वरूपों को सिर पर रखकर ले जाते हुए देखा जा सकता है. अब श्री गुरु ग्रंथ साहिब की इन प्रतियों को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में रखा जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट से कीर्तन करते हुए गुरुद्वारे का सफर तय किया जाएगा। बता दें, भारत सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों के साथ ही वहां के सिखों और हिंदुओं को भी अपने यहां शरण देने का फैसल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here