जिला प्रशासन ने भी शुरू की चुनाव की तैयारियां

0
308

ईवीएम व वीवीपेट मशीनों का प्रथम रेडामईजेशन किया

देहरादून। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्र्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी। कचहरी परिसर के बाहर व अन्दर बैरकेडिंग लगनी शुरू हो गयी वहीं जिलाधिकारी ने ईवीएम व वीवीपेट मशीनों का भी प्रथम रेडामईजेशन किया।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर जनता को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है तथा इसके साथ ही विभिन्न थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र के असमाजिक तत्वों को पाबंद करने की तैयारियों के साथ ही गुण्डा एक्ट जेसी कार्रवाही करनी शुरू कर दी। जिसके बाद आज जिला प्रशासन ने भी शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए अपनी तैयारियां शुरू करते हुए आज कचहरी परिसर के बाहर व अन्दर बल्लियां लगाकर बैरकेडिग लगानी शुरू कर दी है। कचहरी परिसर को देखकर यह साफ प्रतीत होने लगा कि अब चुनाव नजदीक आ गये हैं। इसके साथ ही आज जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला अधिकारी डा0 आर राजेश कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन—2022 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष ढंग से सम्पादित करने हेतु सम्मुख राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद की समस्त विधानसभा हेतु ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों का प्रथम रेडमाइजेशन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here