एक लाख का ईनामी जफर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

0
302

मुरादाबाद। उत्तराखंड के काशीपुर में दबिश को गयी यूपी पुलिस पर हमले के आरोपी व एक लाख रुपए के ईनामी खनन माफिया जफर को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि यूपी पुलिस पर भी दबिश के दौरान काशीपुर में एक महिला की हत्या का आरोप है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह मुरादाबाद पुलिस द्वारा एक सूचना के तहत जनपद में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था तो उसे एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो वह फायर करने लगा। जिसके बाद पुलिस को भी फायर करना पड़ा। जिससे वह गोली लगने से घायल हो गया। घायल होने के उपरांत पुलिस द्वारा उसे दबोच कर अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उसका उपचार जारी है।
बता दें कि बीती 12 अक्टूबर को मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस खनन माफिया जफर की तलाश में थी। पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो उसने एसओजी टीम पर फायर झोंक दिया और फरार हो गया। पुलिस टीम उसका पीछा करते—करते उत्तराखंड के कुंडा पहुंच गई। जहंा जफर एक ज्येष्ठ उप प्रमुख एक घर में छुप गया। एसओजी टीम ने जब वहां दबिश दी, तब बवाल बढ़ गया। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय लोगों ने एकजुट होकर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। फायरिंग में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लग गई। घटना के बाद उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश पुलिस आमने—सामने है और एक दूसरे पर आरोप—प्रत्यारोप लगा रहे है। वहीं यूपी पुलिस खनन माफिया जफर पर शिकंजा कसती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here