हरिद्वार। मखियाली खुर्द में हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कमीज, लूटे गये रूपये व अन्य सामान बरामद किया गया है। हत्या की यह वारदात जुए में हार जीत को लेकर उपजे विवाद के चलते अंजाम दी गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीते 6 अप्रैल को कोतवाली लक्सर पुलिस को सूचना मिली कि मखियाली खुर्द में एक युवक की हत्या को अंजाम दिया गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। मामले में उसी दिन सलीम पुत्र शफी निवासी ग्राम मखियाली खुर्द द्वारा गुलशेर, अहतसाम, राकिब व गुलजार के खिलाफ अपने भतीजे सादाब की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। जिस पर पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। जिनमें से दो आरोपियोंं राकिब पुत्र यामीन व गुलशेर पुत्र नूर मोहम्मद को पुलिस ने कुआँखेड़ा की तरफ आने वाले बायपास तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जो शहर छोड़ कर भागने की फिराक में थे। पूछताछ में उन्होने बताया कि वह खेती—बाड़ी का काम करते हैं तथा मृतक के साथ जुआ खेलने के आदि थे। बताया कि 5 अप्रैल को भी वह लोग एक साथ मिलकर जुआ खेल रहे थे। मृतक जुए में पैसे जीतने के बाद अपने घर जाने लगा, लेकिन दोनों आरोपी जुए में पैसे हारने के कारण आहत थे और मृतक से और जुआ खेलने की जिद करने लगे। मृतक के न मानने पर तीनों मे बहस हो गयी जहां मृतक द्वारा लगातार जुआ खेलने से मना करने पर नाराज हत्यारोपियों द्वारा कमीज से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को वही निर्माणाधीन मकान के कमरे के कोने में बांस के डडों के नीचे छिपा दिया। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त कमीज, मृतक से लूटे गये पैसे व ताश की गड्डी भी बरामद की है।