भीमताल झील में लगाई छलांग, युवक की मौत, युवती घायल

0
184

नैनीताल। तीन बच्चों के पिता ने अपने से 14 साल छोटी एक युवती के साथ भीमताल झील में छलांग लगा दी। हालांकि उन्हे जल्द निकाल लिया गया लेकिन उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि युवती का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम एक युवक और युवती एक साथ भीमताल झील में कूद गए। हालांकि दोनों को जल्द ही झील से निकाल लिया गया, लेकिन युवती तो बच गई, जबकि युवक की मौत हो गई है। शुरूआत में दोनों को पति—पत्नी बताया जा रहा था। युवती ने भी युवक को अपना पति बताया था। लेकिन मृतक की पहचान तीन बच्चों के पिता, 36 वर्षीय दीपक कुमार गौतम पुत्र अतीश चंद्र गौतम निवासी सरना पदमपुरी धारी के रूप हुई है, जबकि 22 वर्षीय युवती अल्मोड़ा निवासी बताई गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक रोडवेज में संविदा पर बस चालक के रूप में कार्यरत था। वर्तमान में वह भवाली डिपो की बस चलाता था। युवती के परिजनों ने इस बात से इंकार किया है कि दीपक कुमार उसका पति था। बताया गया है कि दीपक की पत्नी का नाम कल्पना है। जो इन दिनों अपने तीन बच्चों के साथ अपने मायके खटीमा गई है। भीमताल पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम करीब चार बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि भीमताल झील में नौकायन के दौरान एक युवती और एक व्यक्ति झील में कूद गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सीएचसी से हल्द्वानी रेफर किया गया। हल्द्वानी में युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि युवती को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया कि जिस नाव से दोनों कूदे उसमें शराब की बोतल और काजू का पैकेट मिला है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है। बताया गया है कि दीपक दोपहर एक बजे के बाद अपने गांव से निकला था। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here