ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक शख्स ने अपनी मां को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने जो खाना उसे दिया था वो उसे स्वादिष्ट नहीं लगा। शख्स ने मां से इसी बात को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया फिर दरांती से उनकी गर्दन पर हमला कर दिया। जिसके बाद खून से लथपत महिला ने बेटे के सामने ही दम तोड़ दिया। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। घटना मुरबाद तालुका के वेलु गांव की है। जानकारी के मुताबिक, मां-बेटे के बीच अक्सर घरेलू मामलों को लेकर झगड़ा होता रहता था। रविवार शाम को जब 55 वर्षीय महिला ने अपने बेटे को खाना खाने के लिए दिया तो वह गुस्से में तिलमिला उठा। उसने मां से कहा कि तुमने खाना स्वादिष्ट क्यों नहीं बनाया? इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। तभी बेटे ने पास रखी दरांती से मां की गर्दन पर जोरदार वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गईं और उनकी वहीं मौत हो गई। फिर बेटे ने खूब सारी नींद की गोलियां खा लीं और कमरे में जाकर सो गया। पड़ोसियों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। साथ ही आरोपी बेटे को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जब आरोपी को होश आया तो पुलिस ने उससे हत्या का कारण पूछा। आरोपी ने कहा कि मेरी मां मुझे स्वादिष्ट खाना नहीं देती थी। इसी बात से मैं उनसे नाराज था। रविवार को भी उन्होंने जो खाना दिया वो स्वादिष्ट नहीं था। मुझे गुस्सा आया तो मेरी उनसे बहस हो गई। मुझे कुछ समझ नहीं आया और मैंने उनपर दरांती से हमला कर दिया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। क्योंकि उसका इलाज चल रहा है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।