- आपत्तिजनक सामग्री बरामद, तीन युवतियों को किया रेस्क्यू
देहरादून। होटल की आड़ में सैक्स रैकेट चलाने का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर तीन युवतियों को रेस्क्यू किया गया है। आरोपी मैनेजर के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
रायवाला थाना प्रभारी होशियार सिह ने बताया कि रायवाला क्षेत्र में देह व्यापार का धंधा संचालित होने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा रायवाला बाजार स्थित बिष्ट रेस्टोरेंट में छापेमारी की गयी। बताया कि इस कार्यवाही में देह व्यापार का कारोबार करने वाले आनंद सिंह निवासी उदयपुर थराली चमोली हाल पता बिष्ट फैमिली रेस्टोरेंट को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। बताया कि इस दौरान पुलिस को आरोपी आनंद सिंह के फोन से दर्जनों कॉलगर्ल के नंबर भी मिले है। पुलिस ने मौके से तीन युवतियों को रेस्क्यू कर आरोपी मैनेजर के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।