- चोरी के मामलो में है लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास
हरिद्वार। बाइक चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक गैंगस्टर को चुरायी गयी बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है। जिसका चोरी के मामलो में लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास है।
जानकारी के अनुसार बीती 26 सितम्बर को दीपक पवार पुत्र अमर नाथ निवासी सर्वप्रीत विहार कालोनी द्वारा थाना कनखल में तहरीर देकर बताया गया था कि उसकी बाइक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के बाहर से ही चुरा लिया गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद एक सूचना के तहत चुरायी गयी बाइक को एक व्यक्ति के पास से बैरागी कैम्प के समीप बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम वकुल पुत्र राकेश कुमार निवासी माहेश्वरी चुडियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का चोर है जिसका चोरी के मामलों में लम्बा चौड़ा आपराधिक रिकार्ड है। जिस पर पहले भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।