मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान फिटनेस फ्रीक हैं और एक्ट्रेस के रूटीन में योगा और वर्कआउट हर दिन शामिल रहते हैं। इसके साथ ही फूड लवर करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर अपने योग और वर्कआउट की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हालांकि अब करीना की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसके कारण उन्हें नेटिजंस ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल करीना कपूर दूसरे बेटे के जन्म के बाद वेट लूज करने की हड़वड़ी में नहीं दिखाई दीं। सामने आई तस्वीरों में ये हसीना प्रिंटेड साड़ी में गजब के खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रही है। इसके साथ ही करीना ने अपने इस लुक को स्लीवलैस ब्लाउज के साथ पूरा किया है। इस दौरान करीना के अपर एल्बो पर काफी फैट दिखाई दे रहा है इसी के कारण नेटिजंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। करीना कपूर खान को ट्रोल करने वाली एक यूजर ने लिखा, “बेगम को बबलगम बना दिया” इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा, “करिश्मा अभी भी तुमने छोटी लगती है”। एक यूजर ने लिखा, “टाइस से पहले बुढापा आ गया इसको तो”। इतना ही नहीं पूरा का पूरा कमेंट सेक्शन ऐसी ही कमेंट से पटा दिखाई दे रहा है। हालांकि आपको बता दें कि करीना कपूर खान ने कभी भी ट्रोलिंह की परवार नहीं की है बल्कि वो ट्रोल्स को बेहद रॉयल अंदाज में इग्नोर कर देती हैं। हाल ही में हसीना ने पटौदी पैलेस में बेहद शानदार अंदाज में अपने परिवार और करीबियों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इन दिनों करीना कपूर खान अपने आगामी नेटफ्लिक्स ड्रामा जाने जान के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस प्रमोशन के दौरान कल रात करीना ने फ्लोरल सब्यसाची साड़ी में अपने लुक से सोशल मीडिया पर आग लगा थी। बेबो से बेहद प्यारी प्लोरल प्रिन्ट की साड़ी पहनी थी। मिंट ग्रीन शेड में सब्यसाची शिफॉन साड़ी में ब्लश पिंक, पीच और हल्के हरे रंग के फ्लोरल प्रिंट साड़ी में गोल्डन जरी बॉर्डर का वर्क भी था।