पश्चिमी वाला पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा के समक्ष रखी अपनी समस्या

0
224

शीघ्र ही पुल निर्माण को लेकर शासन में बात रखी जाएगी : मोर्चा

विकासनगर। पश्चिम वाला व आसपास के ग्रामीणों ने पश्चिमी वाला पुल निर्माण व निर्माण होने तक पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था कराय जाने की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी को अपनी परेशानियों से अवगत कराया | ग्रामीणों ने कहा कि उक्त पुल को 5-6 महीने पहले यातायात हेतु पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था, लेकिन विभाग की गैर जिम्मेदारी की वजह से उक्त पुल के निर्माण के संबंध में कोई प्रयास नहीं किए गए, जिस कारण ग्रामीणों को चौपहिया वाहन तो दूर, स्कूटर मोटरसाइकिल आदि से चलना भी भारी पड़ रहा है तथा उन्हें बगल से कच्ची रोड से होकर गुजरना पड़ रहा है| मोर्चा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पुल निर्माण को लेकर शासन में बात रखी जाएगी एवं निर्माण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था का भी समुचित प्रबंध कराने की दिशा में प्रयास किया जाएगा | मोर्चा टीम के साथ मौके पर महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह व ग्रामीणों में बृजेश गुलरिया, पंकज नौटियाल, नरेंद्र तोमर, राजपाल ठाकुर, अजब किशोर नौटियाल, प्रेम सिंह गुलेरिया, सूर्य प्रकाश शर्मा, अजय ठाकुर ,सुरेश बेलवाल, कपिल ठाकुर, अजय गुलेरिया, बृजेश कुमार दान सिंह,सुंदर सिंह, जगदीश, मुन्नालाल, वीरेंद्र ठाकुर, कुलदीप, पवन, प्रदीप डोगरा, वीरेंद्र चौधरी, अमन शर्मा व प्रेम सिंह आदि थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here