देहरादून। स्मार्ट सिटी दून तथा एमडीडीए के आथे अधूरे कार्यकलापो से परेशान होकर हाल ही मे संयुक्त नागरिकसंगठन की ओर से हुए जनसंवाद मे भागीदारी करने वाले समाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियो के सुझावो के अन्तर्गत उठाये गये एक्शन पलान को धरातल पर उतारने के सन्दर्भ मे नेमीरोड पर आयोजित मंथन मे जल्द ही दूनवासियो ने अपना जनषोषणापत्र को जारी किये जाने का फैसला किया। इसके लिए संयोजन समीति का भी गठन किया गया जिसका विस्तार भी किया जायेगा।
जनघोषणापत्र पर दूनवासियो से सुझाव संकलित करने के बाद इसे शासन प्रशासन के अधिकारियो तथा जनप्रतिनिधियो को इसके क्रियान्वयन हेतु सौपा जायेगा। विकास कार्यो मे सामाजिक संस्थाओ की सहभागिता सुनिश्चित करने की भी मांग शामिल होगी। जनघोषणापत्र मे आमजन की सहमति हेतु बडे पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाकर इनके हस्ताक्षर भी कराये जायेगे।
बैठक मे स्मार्ट सिटी के कार्यो, सडको पर हरजगह लग रहे जाम, नगर में फैले अतिक्रमण तथा इससे जूझते आमजन की परेशानियो, बीच शहर में बन रही बहुमंजिला इमारतों से दिनोदिन कुकुरमुत्ते की तरह कंक्रीट के जंगल, बड़ी संख्या में पेड़ो का कटान से हो रही पर्यावरणीय क्षति,आधे अधूरे फुटपाथों की दुर्दशा, परेड ग्राउंड मे राख बने पेड-पौधे की गंभीर क्षति, दून में सुरसा की तरह घनी होती आबादी व जनसुविधाओ का अभाव, पानी बिजली सीवर की ध्वस्त व्यवस्थाओ पर भी आक्रोश व्यक्त किया गया।
जनघोषणा पत्र की तैयारी तथा इसमे शामिल जनहित से जुडी मांगो को लेकर बनी संयोजन समीति मे ब्रिगेडियर ,केजीबहल, पद्यश्री डाक्टर रवि चोपडा, अनूप नौटियाल, सुशील त्यागी, जगमोहन मेंदीरत्ता, जयासिंह, इरा चौहान, देवेंद्रपाल सिंह मोंटी, प्रदीप कुकरेती, जितेंद्र अंथवाल, अनिल जग्गी, दिनेश भंडारी, जसबीर सिंह रेनोत्रा, जितेंद्र डिडोना, दीपक नागलिया, लै.कर्नल बीएम थापा शामिल है।