प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को उत्तराखण्ड तैयार

0
239

  • सीएम ने मुखवा में तैयारियों का लिया जायजा
  • अधिकारियों को दिये जरूरी दिशा निर्देश
  • शीतकालीन यात्रा से मिलेगी नई दिशा

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी को उत्तराखण्ड आने वाले हैं। पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आज मुखवा पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जब भी वह उत्तराखण्ड आते हैं उनके आने का कुछ ना कुछ फायदा राज्य को होता ही है। जिस तरह का उत्तराखण्ड के प्रति उनका लगाव है वैसे ही उत्तराखण्ड के लोगों को भी है। हमें उनके आगमन का इंतजार है तथा उत्तराखण्ड भी प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए तैयार है।
मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पहुंचे सीएम धामी ने आज मंदिर समिति के लोगों और पूजारियों से भी बातचीत की तथा तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किये। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री केदारनाथ आये थे तो केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ गयी थी वह आदि कैलाश गये तो आदि कैलाश यात्रा जाने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ गयी और जब वह राजकीय खेलों का उद्घाटन करने आये तो उत्तराखण्ड में खेलों के प्रोत्साहन का काम हुआ अब वह मुखवा आ रहे हैं तो ना सिर्फ मुखवा की तस्वीर बदल जायेगी अपितु अभी जो शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू की है उसमें और अधिक यात्रियों का आना शुरू होेे होगा बल्कि शीतकालीन यात्रा की सफलता सुनिश्चित होगी अपितु राज्य के पर्यटन और व्यवसाय को नई दिशा मिलेगी।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री आज जब उत्तरकाशी पहुंचे तो वहां उनका भव्य स्वागत किया गया तथा उन्होंने गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके पश्चात आज हर्षिल पहुंचने पर उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभ मिलने के बारे में भी फीडबैक लिया गया। परीक्षा देने जा रहे छात्र—छात्राओं से भी उन्होंने बात की तथा उन्हें परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने चकराता के महासु देवता मंदिर के पुर्न निर्माण कार्यो की जानकारी भी लोगों से ली। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री 27 को मुखवा आने व ाले हैं इस अवसर पर कुछ संस्कृति कार्यव्रQम का आयोजन तथा स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here