देहरादून। एक कॉल आने के बाद खातों से एक लाख 7 हजार रूपये निकलने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू कालोनी निवासी रिदिमा मधवाल ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके फोन में कॉल आया था यह कहते हुए कि वह उसके पिता के मित्र है और उसके खाते में उन्होने ज्यादा पैसे डाल दिए है जो वह उससे वापस लेना चाहते है। 6 मिनट की इस कॉल मे उसके व उसकी माता के निजी खाते से ऑनलाइन कुल एक लाख 07 हजार रूपये निकाल लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




