जंगल में पेड़ से लटका मिला अज्ञात शव, सनसनी

0
146

नैनीताल। काठगोदाम क्षेत्रांर्तगत रानीबाग स्थित पंसौली वनक्षेत्र के जंगल में सोमवार दोपहर एक अज्ञात युवक का पेड़ पर शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है जिसके लिए शव मोर्चरी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार बीती दोपहर रानीबाग निवासी योगेश रजवार को पंसौली वनक्षेत्र के जंगल में पेड़ से शव लटकता हुआ दिखाई पड़ा। जिसकी सूचना उसने काठगोदाम पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर देखा तो पाया कि एक युवक का शव पेड़ से लटक रहा था। जिसे पुलिस टीम ने नीचे उतारा वही शव की शिनाख्त नही हो पाने के चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा कि मृतक की उम्र 40—45 है। प्रथम दृष्टया शव एक दो दिन पुराना मालूम होता है। मृतक युवक हाफ टी शर्ट और खाकी पेंट पहने हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here