यूक्रेन मामले में कांग्रेसी कर रहे हैं अनर्गल बयानबाजी: गोयल

0
639

देहरादून। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर कांग्रेसियों द्वारा की जा रही अनर्गल बयानबाजी पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय तिरंगे एवं भारतीयों को मिल रहा सम्मान कांग्रेसी नेताओं को पच नहीं रहा है इसलिये वे अनावश्यक नकारात्मक बयानबाजी करके केन्द्र एवं राज्य सरकार पर सवाल खड़े करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि वर्तमान परिस्थितियों में भारत ही ऐसा देश है जो यूक्रेन और रूस दोनों से समान रूप से संपर्क में है और वह अपनी सकारात्मक भूमिका अदा कर रहा है।
प्रदेश और केन्द्र सरकार मिलकर वहां फसे भारतीय छात्रों एवं अन्य नागरिकों को निशुल्क भारत लाने की प्रभावी व्यवस्था में लगे हैं तथा बड़ी संख्या में ऐसे लोग सरकार के अथक प्रयासों से वापस भी आ चुके हैं तथा वे और उनके परिवार प्रधानमंत्री मोदी एवं उनकी सरकार की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान आदि अन्य देशों के लोग अपनी सरकारों को कोस रहे हैं और भारतीय तिरंगे झंडे को कवच की तरह इस्तेमाल कर अपनी जान बचाते हुए अपने देश की सरकार को हिन्दुस्तान से सीखने की सलाह दे रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि नकारात्मक राजनीति कांग्रेसियों के डीएनए में प्रवेश कर गयी है और उनकी सकारात्मक सोचने की भी क्षमता समाप्त हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here