बाबा केदारनाथ की डोली गुप्त काशी से रवाना

0
273

  • हजारों की संख्या में श्रद्धालु डोली के साथ
  • 10 मई की सुबह 7 बजे खुलेंगे कपाट

रुद्रप्रयाग। केदार बाबा की पंचमुखी चल विग्रह डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थल ऊखीमठ से धाम के लिए रवाना हो गई है। बीती रात अपने प्रथम रात्रि विश्राम स्थल ओंकारेश्वर से आज सुबह 10 बजे डोली अपने द्वितीय विश्राम स्थल गुप्त काशी से रवाना हुई। बाबा की डोली में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ का उत्साह देखते ही बनता है।
10 मई से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के मद्देनजर इसी दिन अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रातः 7 बजे केदारधाम के कपाट खोले जाएंगे और बाबा अगले 6 माह के लिए भक्तों के दर्शनों के लिए उपलब्ध रहेंगे। बीते कल शुरू हुई इस यात्रा का तीसरा पड़ाव फाटा और चौथा पड़ाव गौरीकुंड होगा। गौरीकुंड से 18 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर 9 मई की शाम भगवान केदार की चल विग्रह डोली धाम पहुंच जाएगी जहां भव्य तैयारियां चल रही है।
हर साल की तरह कपाट खुलने के समय इस बार भी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहने की बात कही जा रही है। चार धाम यात्रा के लिए अब तक 20 लाख 50 हजार के लगभग रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं तथा 8 मई से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 10 मई को ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुल जाएंगे वहीं 12 मई को भगवान बद्री विशाल मंदिर के कपाट भी खुल जाएंगे और यात्रा संपूर्ण रूप से शुरू हो जाएगी।
बीते साल 56 लाख के आसपास रिकॉर्ड श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आए थे। लेकिन इस साल इस रिकॉर्ड के टूटने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकसभा चुनाव में व्यस्त हैं ऐसे में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी चार धाम यात्रा की तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here