कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के भतीजे मुबस्सर आजाद ने थामा बीजेपी का दामन

0
592

जम्मू। विधानसभा चुनाव २०२२ के बीच बीजेपी से एक और नया नाम जुड़ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के भतीजे मुबस्सर आजाद ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने मुबस्सर का पार्टी में स्वागत किया। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद मुबस्सर आजाद ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के विचार और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों ने आकर्षित किया है। आजाद ने कहा, च्मैं बचपन से कांग्रेस में ही रहा हूं। मैंने कांग्रेस नेतृत्व में हमेशा केवल झगड़े ही देखे। यहां क्या कौन है, समझ ही नहीं आता। कांग्रेस ग्राउंड लेवल पर कुछ नहीं कर रही, बस सब कागजों में है और इसका कोई फायदा नहीं। हर काम ग्राउंड लेवल पर होना चाहिए। मुबस्सर ने कहा, जब से पीएम मोदी ने सत्ता संभाली है, तब से हर काम ग्राउंड लेवल पर हो रहा है। बस यही वजह रही, जिसने मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here