डेढ़ किलो चरस सहित दो टैक्सी चालक गिरफ्तार

0
90

चम्पावत। लाख कोशिशों के बावजूद राज्य में नशा तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते रोज भी एसओजी/एएनटीएफ द्वारा कार्यवाही करते हुए दो नशा तस्करों को डेढ़ किलो से भी अधिक चरस सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनो लोग टैक्सी ड्राइवर है जो नशा तस्करों के सम्पर्क में आने के बाद चरस तस्करी को अंजाम दे रहे थे।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एसओजी/एएनटीएफ टीम को सूचना मिली कि लोहाघाट क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले सामान की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान टीम को बलाई जाने वाले रास्ते एनएच—125 पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। टीम ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम सलीम पुत्र जलील खा निवासी वार्ड नंबर 5 नई बस्ती कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत व जाकिर हुसैन पुत्र हकीमत तुल्ला निवासी लाल इमलीपड़ाव वार्ड नंबर 7 कोतवाली टनकपुर चम्पावत बताया। बताया कि वह टैक्सी ड्राइवरों की एब्जी में ड्राइवर का काम पर्वतीय क्षेत्रो में करते है। ट्रैक्सी ड्राईवर का काम करते करते वह चरस तस्करो के सम्पर्क में आकर छोटी —छोटी मात्रा में चरस ले जाकर मैदानी इलाको में बेचकर मुनाफा कमाने लगें। लालच बढ़ने पर थोड़ी अधिक मात्रा में चरस का कारोबार करने लगे आज भी चरस ले जा रहे थे की पकड़े गयें। बहरहाल उनके खिलाफ थाना लोहाघाट में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here