पौड़ी। यूटिलिटी व स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं एक गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों का शव कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल पहुंचाया जहंा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार जिला पौड़ी के खांडयूंसैंड के समीप यूटिलिटी वाहन चालक ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी में टक्कर लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर घायल को जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। जहंा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक काफी नशे में था जिसके चलते उसने स्कूटी सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों की जान चली गयी। पुलिस के अनुसार पौड़ी से देवप्रयाग जा रहे यूटिलिटी वाहन चालक ने खांडयूंसैंड में पहले एक गाय को टक्कर मारी जिसके बाद आगे चलकर उसने स्कूटी में आ रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।