देश की सीमा की रक्षा कर रहे जवानों के साथ दिवाली मनाने कारगिल पहुंचे पीएम मोदी

0
216


कारगिल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सीमा की रक्षा कर रहे जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए कारगिल पहुंच गये हैं। प्रधानमंत्री मोदी दिवाली मनाने के लिए सुबह-सुबह करगिल पहुंच गए। यहां जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं। मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकास आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है। मेरा सौभाग्य है मुझे वर्षों से दिवाली आपके बीच बॉर्डर पर आकर आपके साथ मनाने अवसर मिल रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो। दिवाली का अर्थ है कि आतंक के अंत के साथ उत्सव। यही कारगिल ने भी किया था। जानकारी के मुताबिक यहां दिन में जवानों से मिलने के बाद वे शाम को दिवाली के जश्न में शामिल होंगे।
साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार देश की अलग-अलग सीमाओं पर जाकर फौज और केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस साल भी प्रधानमंत्री कारगिल सीमा पर पहुंचे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर तैनात जवानों का हौसला बुलंद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here