दो पशु चोर गिरफ्तार, चुराई गयी तीन भैंस बरामद

0
154

हरिद्वार। भैंस चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चुरायी गयी तीन भैंस व चोरी में प्रयुक्त पिकअप बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती 14 जनवरी को अमीर हमजा पुत्र नूर हसन निवासी धनपुरा द्वारा थाना पथरी में तहरीर देकर बताया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी भैंस चोरी कर ली गयी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। घटनास्थल व आसपास से साक्ष्य संकलन के साथ ही रहने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने एक सूचना के बाद सुभाषगढ़ तिराहे से एक पिकअप में सवार 2 संदिग्ध को दबोचते हुए पिकअप में लदी तीन भैंस बरामद की गयी। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम जावेद पुत्र अरलम निवासी ग्राम धापुल थाना बिहारीगढ व तालीब पुत्र जहूर निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया। जब उक्त भ्ौंसों के बारे में पूछा गया तो वह कोई सही जवाब नहीं दे पाए। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होने भ्ौंसों को धनपुरा से चोरी करने की बात स्वीकार की गई। किए गए अपराध के मुताबिक तीनों संदिग्ध को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here