देहरादून। पिकअप वाहन चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को चुराये गये पिकअप वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे के आदी है जिन्होने नशा पूर्ति के लिए चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है।
मामला विकासनगर कोतवाली क्षेत्र का हैै। मिली जानकारी के अनुसार बीती 27 अगस्त को राजेन्द्र सिह पुत्र चतर सिह निवासी ग्राम डुंगरी पो. भन्द्रोली त्यूनी ने कोतवाली विकासनगर में तहरीर देकर बताया गया था कि 21 अगस्त को उनका पिकअप वाहन किसी अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। मामले मेें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश मेें जुटी पुलिस टीम ने आज सुबह एक सूचना के बाद विपिन रतूडी (22) पुत्र बिसम्बर दत्त रतूड़ी निवासी ग्राम रजाणू चकराता व रमेश चौहान (26) पुत्र केसर सिंह चौहान निवासी ग्राम बुराइला चकराता को चोरी की पिकअप सहित डाकपत्थर रोड विकासनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम दोनो 21 अगस्त की शाम को गाड़ी के मलिक राजेंद्र तथा ड्राइवर प्रीतम के साथ पार्टी कर रहे थे, नशे में राजेंद्र द्वारा हमारे साथ लड़ाई की गई। राजेंद्र तथा उसका ड्राइवर प्रीतम बहुत नशे में थे। हमने उनके नशे का फायदा उठाकर बोलेरो पिकअप गाड़ी को चोरी कर बाड़वाला के जंगलों में छुपा दिया। जिसे हम बेचने की फिराक में थे। बताया कि हम नशे के आदी हैं तथा नशा करने के लिए रूपयों की जरूरत होने के कारण हमने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है।
बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।