ट्रैफिक नियम तोड़ने में राजधानी दून के लोग अव्वल, करोड़ों रूपये के चालान

0
803

देहरादून। यातायात नियमों को तोड़ने में राजधानी देहरादून के लोग सबसे आगे हैं। इसलिए परिवहन विभाग नें नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर इस जनवरी से जुलाई अंत तक व्यापक स्तर पर चालान की कार्रवाई की गयी है।
राजधानी दून में वर्ष 2022 में जनवरी से जुलाई तक हुई कार्रवाई की तुलना में इस वर्ष दोगुने वाहनों का चालान किया गया है, इनसे करोड़ों रुपए का जुर्माना वसूला गया। 2023 में जनवरी से जुलाई महीने तक 49294 वाहनों का चालान किये गये और 2202 वाहनों को सीज किया गया है। इन 7 महीने की अवधि में 8.84 करोड रुपए का जुर्माना वसूला गया है। यह कार्यवाही सड़क सुरक्षा को लेकर की गई है जिसमें ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, नशे का सेवन कर वाहन चलाने, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने जैसे अभियोग में चालान और वाहन सीज करने की कार्रवाई की गई है।ं हेलमेट नहीं पहनने पर 10422 वाहनों और सीट बेल्ट न लगने पर 4208 वाहनों का चालान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here