महिला यात्री पर पेशाब करने के आरोपी टीटीई को रेल मंत्री ने किया बर्खास्त, गिरफ्तार

0
55


लखनऊ। भारतीय रेलवे ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले टीटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। लखनऊ में रविवार देर रात अकाल तख्त एक्सप्रेस में शराब के नशे में महिला यात्री पर पेशाब करने के आरोपी टीटीई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बर्खास्त कर दिया है। भारत के बड़े रेलवे ट्रैवेल नेटवर्क में ट्रांसपोर्ट के दौरान एक महिला ऐसी ही अभद्रता का शिकार हो गई है। घटना रविवार रात अमृतसर से कोलकाता जाने वाली अकान तख्त एक्सप्रेस में हुई। यह गंदी हरकत किसी साथी यात्री ने नहीं बल्कि रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी टीटीए ने की है। महिला की शिकायत पर टीटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रात में महिला के साथ हुआ ऐसा दुव्र्यवहार। जब टीटी ने महिला के सिर पर पेशाब किया तो वह चीख पड़ी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत टीटी को पकड़ लिया और सुबह लखनऊ के चारबाग जीआरपी (जिला रेल पुलिस) को सौंप दिया। महिला के साथ हुई इस घटना की खबर मीडिया में प्रसारित होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कड़ी नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया कि आरोपी टीटीई को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और उन्होंने जीरो टॉलरेंस दिखाते हुए आरोपी टीटीई को बर्खास्त कर दिया है।
जीआरपी इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया कि पीड़िता अमृतसर की रहने वाली है। जो ए1 कोच में सफर कर रहा था। महिला के साथ यह दर्दनाक हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। ऐसी हरकत बिहार निवासी टीटी मुन्ना ने की। महिला के चिल्लाने पर मौजूद लोगों ने टीटी को पकड़ लिया और टीटी को धुलवा दिया। संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्हें उनके हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सूचित किया गया था कि एक यात्री ने एक महिला पर पेशाब किया था। इसके बाद एक टीम को चारबाग रेलवे स्टेशन भेजा गया। इसके बाद मुन्ना कुमार को चारबाग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here