नैनीताल। सड़क दुर्घटना में देर रात एक अनियंत्रित ट्रक झील में जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायल चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात हल्द्वानी से रेत भरकर एक ट्रक लमगड़ा की ओर जा रहा था अचानक चालक भीमताल टीआरसी मोड़ के समीप ट्रक से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक झील में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को आधी रात में ही झील से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चालक का नाम राहुल कुमार निवासी चोर लेख धारी बताया जा रहा है पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।