देहरादून। एसएसपी ने 17 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर जितेन्द्र सिंह चौहान को राजपुर थाना प्रभारी व विवेक राठी को धारा चौकी प्रभारी बनाया।
आज यहां एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कंुवर ने 17 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए जितेन्द्र सिंह चौहान को डोईवाला से एसओ राजपुर व एसओ राजपुर को वरिष्ठ उपनिरीक्षक डोईवाला बनाया। वहीं पुलिस लाइन में तैनात विवेक राठी को धारा चौकी प्रभारी व धारा चौकी प्रभारी सुभाष जखमोला को कोतवाली नगर भेजा। इसके साथ ही नवीन जुराल को कोतवाली पटेलनगर से कोतवाली नगर, मोहन सिंह को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक पटेलनगर, बलदीप सिंह को रायपुर से कोतवाली पटेलनगर, आशीष रावत को कोतवाली नगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक रायपुर, पंकज महिपाल को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी आराघर, दीनदयाल को कोतवाली पटेलनगर से चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर, भरत सिंह रावत को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर, जयवीर सिंह पैलू चौकी प्रभारी सभावाला से कोतवाली डालनवाला, ओमवीर सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सभावाला थाना सहसपुर, किशन देवरानी को कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर, रजनीश कुमार सैनी को चौकी प्रभारी धर्मावाला थाना सहसपुर से कोतवाली नगर, दिनेश चमोली को कोतवाली डोईवाला से कोतवाली पटेलनगर व शाहिल वशिष्ठ को कोतवाली डालनवाला से कोतवाली डोईवाला भेजा गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये।