तिब्बत में 7.1 तीव्रता का भूकंप

0
492

नई दिल्ली । आज नेपाल सीमा के पास तिब्बत में 7.1 तीव्रता के भूकंप से धरती कांप गई। इस घटना में 95 लोगों की मौत हो गई है वहीं 130 अन्य घायल हैं। भूकंप के झटके नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत उत्तर भारतीय हिस्सों में भी महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक़ भूकंप का केंद्र चीन के तिब्बत में है जहां पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी के मुताबिक़ भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह 6.35 बजे तिब्बत के शिगात्से शहर में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया है। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप सुबह 6:35 बजे महसूस किया गया था। एनसीएस के डेटा के मुताबिक, भूकंप के तुरंत बाद इस क्षेत्र में दो और भूकंप आए। दूसरे भूकंप की तीव्रता 4.7 थी, जो सुबह 7 बजकर 2 मिनट पर आया, जो कि 10 किलोमीटर की गहराई पर था। वहीं तीसरा भूकंप 4.9 तीव्रता का था, जो सुबह 7 बजकर 7 मिनट पर आया, जो कि 30 किलोमीटर की गहराई पर था। तिब्बत में आए भूकंप का असर भारत तक देखा गया। बिहार, पश्चिम बंगाल, असम की धरती बुरी तरह से कांप गई। डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए। बिहार में लोग अपने घरों और अपार्टमेंट से बाहर देखे गए। भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर यहां पर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here