सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत 11 दुकानों पर चली जेसीबी

0
487

नैनीताल। काठगोदाम में सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत 11 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी चलवा दी।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन और लोनिवि के अधिकारियों की टीम ने जेसीबी मशीन और पुलिस फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन के पास चौड़ीकरण की जद में आ रहे भवनों को ध्वस्त कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने पहले ही कारोबारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था, लेकिन अधिकांश लोगों ने निर्माण कार्य नहीं हटाया। इसके परिणामस्वरूप, प्रशासन ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने में विफल रहने वाले 11 पक्के निर्माणों को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेयी ने बताया कि पिछले छह महीने से काठगोदाम में रेलवे स्टेशन के पास सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था, और जब व्यवसायियों ने खुद अतिक्रमण हटाने की कोशिश नहीं की, तो प्रशासन को यह कठोर कदम उठाना पड़ा। इस दौरान एसडीएम परितोष वर्मा और लोनिवि के सहायक अभियंता अनिल कन्नौजिया भी मौके पर मौजूद रहे। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here