पुलिस की सक्रियता से आत्महत्या करने जा रहे युवक की बची जान

0
295

चमोली। समय कितना अमूल्य है कि महज कुछ मिनटों की सजगता किसी की भी जान बचायी जा सकती है, जी हाँ ऐसा ही कारनामा चमोली पुलिस ने कर दिखाया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा चौकी गौचर को सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जो स्वयं के आत्महत्या करने की सूचना दे रहा है। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गौचर चौकी पुलिस टीम द्वारा कॉलर से जरिए फोन पर बात की गई तो कॉलर द्वारा बताया गया कि मैं बहुत परेशान हूं और आत्महत्या करने जा रहा हूं। बताया कि मैं अभी सारी गांव जाने वाले पुल पर हूं। जिस पर पुलिस टीम उक्त व्यक्ति से फोन पर बात करते हुए मौके पर पहुँची। मौके पर देखा तो उक्त व्यक्ति सारी गांव जाने वाले नदी पर बने पुल से नीचे की ओर रस्से पर लटका हुआ था। पुलिस द्वारा मौके से ही उक्त व्यक्ति से बात कर उसे समझा—बुझाकर रस्से से ऊपर पुल पर सुरक्षित निकाला गया। तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को आवश्यक कार्यवाही हेतु चौकी गौचर पर लाया गया व समझाया बुझाया और भविष्य में ऐसी गलती न करनें के लिए लिखित लिया गया। वही उसके परिजनो द्वारा पुलिस का शुक्रिया अदा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here