पहलवानों के समर्थन में पहुंचे किसानों ने जंतर-मंतर पर बैरिकेडिग को तोड़ा !

0
654


नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगट समेत कई पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों के धरने प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए हरियाणा और यूपी समेत आसपास के राज्यों से किसान और खाप पंचायतों के दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचने का सिलसिला बीते रविवार से ही शुरू हो चुका है। दिल्ली से जुड़ी सभी सीमाओं पर पुलिस ने बैरिकेडिग की है और वाहनों को जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। सोमवार को किसानों का एक और जत्था जंतर-मंतर पर पहुंचा और उन्होंने पुलिस के द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया।
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देने जा रहे किसानों के एक समूह ने पुलिस के द्वारा की गई बैरिकेडिग को तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह समूह धरना स्थल पर पहुंचने की जल्दी में थे, जिसमें उनमें से कुछ बैरिकेड्स पर चढ़ गए जो नीचे गिर गए और उन्हें हटा दिया गया। पुलिस ने अपील की है कि माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखें और कानून का पालन करें। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि धरना पहलवानों के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा। देश के लिए पदक जीतकर दुनिया में नाम रोशन करने वाले पहलवानों को आज न्याय पाने के लिए धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों जिम्मेदारी बनती है कि पहलवानों का समर्थन करके उनका हौसला अफजाही करें। भारत सरकार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। साथ ही कहा कि उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here