हरिद्वार। शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पण्डया व श्ौलदीदी के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवाने वाली फरार आरोपी महिला को पुलिस ने कर्नाटका से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
विदित हो कि जुलाई 2020 में शान्तिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या एवं श्ौलबाला पंड्या के खिलाफ दुष्कर्म जैसी संगीन धाराओं के तहत एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान सामने आया कि सभी आरोपी गलत है तथा इस मामले में षडयंत्र के आरोपी मनमोहन, हरगोविन्द, तोषण साहू, चन्द्रकला साहू, सुनीता शर्मा, हेमलता साहू आदि का नाम सामने आया। मामले में आरोपी मनमोहन, हरगोविन्द एवं तोषण साहू एवं चन्द्रकला पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी। इस बीच पुलिस ने एक सूचना के आधार पर महिला आरोपी हेमलता साहू पत्नी तोषण साहू निवासी ग्राम परसदा थाना आरंग जनपद रायपुर छत्तीसगढ को हुसनावली बैगलुरू कर्नाटका से गिरफ्तार कर लिया है।