नई दिल्ली। थाईलैंड में एचटीएमएस सुखोथाई रॉयल शिप रविवार को अचानक झुक गया, जिस वजह से जहाज में पानी घुस गया। रॉयल थाई नौसेना के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि एचटीएमएस सुखोथाई की घटना इंजन में खराबी के कारण हुई, इसी वजह से जहाज का पूरा सिस्टम फेल हो गया। नौसेना ने पानी को जहाज से निकालने की कोशिश की और जहाज में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला।
रॉयल थाई नौसेना ने समुद्री पानी को पूरी तरह से बाहर निकालने के लिए मोबाइल पंपिंग मशीनों के साथ तीन फ्रिगेट और दो हेलीकॉप्टर भेजे लेकिन तेज हवाओं के कारण पानी को निकालने का काम नहीं हो सका। अब तक 75 नौसेनिकों को बचा लिया गया है, जबकि 31 लोग अब भी समुद्र में फंसे हुए है।
एचटीएमएस सुखोथाई रॉयल शिप में पावर सप्लाई कट जाने की वजह से बहुत ही ज्यादा समुद्री पानी जहाज में घुस गया, जिस से जहाज डूब गया। ये घटना तब हुई, जब वॉरशिप थाईलैंड के प्रचुआप खीरी खान प्रांत के बंगसफान जिले में समुद्री घाट से लगभग 32 किलोमीटर पानी में गश्त लगा रहा था।