टेंपो ट्रैवलर के चालक ने मसूरी के होटल की पार्किंग से खाई में कूदकर की आत्महत्या

0
437

देहरादून । मसूरी देहरादून मार्ग पर करनाल हरियाणा से पर्यटकों को मसूरी घुमाने लेकर आया टेंपो ट्रैवलर के चालक ने होटल की पार्किंग से खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली। होटल प्रबंधन द्वारा मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर पुलिस के जवानों और स्थानीय लोगो की मदद से युवक को खाई से रेस्क्यू कर खाई से निकाल कर 108 एम्बुलेंस की मदद से उप जिला चिकित्सालय मसूरी ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने युवक की जांच कर उसको मृत घोषित कर दिया।
मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि भट्टा गाव के पास एक होटल की पार्किंग से एक व्यक्ति ने पार्किंग से खाई में कूद लगा दी है। उन्होने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खाई में गिरे व्यक्ति हो निकाला गया परन्तु उसकी मौके पर मौत हो गई थी। उन्होने कहा कि मृतक सुनील कुमार करनाल हरियाणा से पर्यटकों को लेकर मसूरी पहुंचा तथा सवारियों को उतारने के बाद गाड़ी में बैठ गया कुछ देर बाद गाड़ी से उतर कर उसने पार्किग से खाई में छलांग लगा दी जिससे उसके मौके पर मौत हो गई । उन्होने कहा कि पुलिस मृतक द्वारा की गई आत्मा हत्या के कारणों के साथ होटल में लगे सीसीटीवी कैमरें के फूूटेज को खंगालने का काम कर रही है। मृतक के फोन की डिटेल भी निकाली जा रही है।वही मृतक के मालिक और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने का मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here