`कांतारा’ फिल्म को रजनीकांत ने बताया मास्टरपीस

0
382

मुंबई। ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म ‘कंतारा’ 30 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में आई थी और तबसे लेकर अब तक ये दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करने में कामयाब हो रही है। फिल्म ‘कांतारा’ का जलवा बरकरार है और इसके आगे कोई दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक पा रही। इसकी भारतीय सिनेमा के कई बड़े स्टार और डायरेक्टर दिल खोलकर तारीफ ककर रहे हैं। फिल्म का डंका देश के चहुं ओर सुनने को मिल रहा है और इसे देखने के बाद तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के रोंगटे खड़े हो गए। सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले अभिनेता ने ऋषभ शेट्टी को स्पेशल तौर पर फिल्म की बड़ी सफलता की बधाई देने के लिए कोर टीम को बुलाया और कांतारा को मास्टरपीस करार दिया।


रजनीकांत ने बीते ही दिन कांतारा देखी और इसके बाद तुरंत ट्विटर पर लिखा, ‘Unknow, किसी Known से कई गुना बड़ा है। होम्बले फिल्म्स से बेहतर इसे सिनेमा में कोई नहीं कह सकता था। कांतारा, तुमने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। एक लेखक, निर्देशक और अभिनेता के रूप में ऋषभ शेट्टी को सलाम है। यह भारतीय सिनेमा की मास्‍टरपीस है और इसके लिए पूरी कास्ट और क्रू को बधाई।’ रजनी के पोस्ट में उन्होंने इस बात को कबूला कि फिल्म देखने के बाद उन्हें सिरहन महसूस होने लगी, फिल्म ने उनके रोंगटे खड़े कर दिए। उन्होंने ऋषभ शेट्टी के अभिनय, लेखन और निर्देशन के हुनर को सराहा और सैल्यूट भी किया। ऋषभ शेट्टी के लिए ये मैसेज अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here