तमिल नेता पाजा नेदुमारन का दावा, जिंदा है लिट्टे चीफ प्रभाकरण

0
335


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व नेता पाझा नेदुमारन ने चौंकाने वाला बड़ा दावा किया है। वर्ल्ड तमिल फेडरेशन के अध्यक्ष पाझा नेदुमारन ने दावा करते हुए कहा कि लिट्टे चीफ प्रभाकरण जिंदा हैं और अपने परिवार के संपर्क में हैं। लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण के बारे में श्रीलंकाई सेना ने 2009 में एक आर्मी ऑपरेशन के दौरान मारे जाने की बात कही गई थी, लेकिन तमिल नेता के प्रभाकरण के बारे में किए दावे से सनसनी फैल गई है। तमिल नेता पाजा नेदुमारन ने सोमवार को दावा करते हुए कहा कि लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) का प्रमुख वी प्रभाकरण अब भी जिंदा है और अपने परिवार के साथ रह रहा है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि मैं लिट्टे प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरन के बारे में कुछ सच बताना चाहूंगा। वह जीवित हैं और स्वस्थ हैं। हमारे तमिल राष्ट्रीय नेता प्रभाकरन के बारे में सच्चाई बताते हुए खुशी हो रही है। वह ठीक है। मुझे दुनिया भर के तमिल लोगों के लिए यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। मुझे उम्मीद है कि इस खबर से उनके लिए उत्पन्न हो रहे अफवाहों पर विराम लगेगा। साथ ही दावा किया कि जल्द सही वक्त आने पर प्रभाकरण दुनिया के सामने आएंगे। तंजावुर में मुलिवैक्कल मेमोरियल में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह (प्रभाकरण) जल्द ही तमिल जाति की मुक्ति के लिए एक योजना की घोषणा करने वाले हैं। दुनिया के सभी तमिल लोगों को मिलकर उनका समर्थन करना चाहिए। नेदुमारन ने आगे कहा कि लिट्टे प्रमुख अपनी पत्नी और बेटी के साथ रह रहे हैं और जल्द ही लोगों के सामने आएंगे। वहीं तमिलनाडु कांग्रेस प्रमुख केएस अलागिरी ने प्रभाकरण के जिंदा होने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं। अगर पाझा नेदुमारन मुझे प्रभाकरण दिखाएंगे, तो मैं जाकर उनसे मिलूंगा। कोई समस्या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here