स्विगी के विज्ञापन बैनर ऑमलेट- सनी साइड अप – किसी के सिर पर मत मारो, बुरा मत खेलो पर बवाल

0
132

नई दिल्ली। स्विगी ने होली के लिए अंडे के विज्ञापन वाले बिलबोर्ड को लोगों के एक वर्ग की ओर से सोशल मीडिया पर आपत्ति जताने के बाद हटा दिया है। विज्ञापन में कहा गया था, “ऑमलेट- सनी साइड अप – किसी के सिर पर मत मारो. बुरा मत खेलो। इंस्टामार्ट से होली के लिए आवश्यक सामान प्राप्त करें। इस मामले पर स्विगी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। विज्ञापन बैनर केवल दिल्ली-एनसीआर में लगे थे और अब हटा दिए गए हैं। विज्ञापन लगाए जाने के तुरंत बाद कई लोगों ने हैशटैग “हिंदूफोबिक स्विगी” के साथ ट्वीट किया। ट्वीट में लोगों ने फूड डिलीवरी वाली कंपनी (स्विगी) का बॉयकॉट करने का आग्रह किया है. इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कंपनी की आलोचना की और ट्वीट किया, “स्विगी ने होली पर हिंदुओं को ज्ञान देने के लिए अभियान शुरू किया. इसी कंपनी ने कुछ शाकाहारी लोगों को नॉन-वेज आइटम भेज दिए थे. जबकि उन लोगों ने वेज आइटम ऑर्डर किए थे। शिवसेना के पूर्व नेता रमेश सोलंकी ने ट्वीट किया, “स्विगी का होली रील और बिलबोर्ड लाखों लोगों की ओर से मनाए जाने वाले त्योहार के प्रति अपमानजनक है. अन्य गैर-हिंदू त्योहारों पर ऐसी जानकारी क्यों नहीं दी जाती? स्विगी को अपनी जानबूझकर की गई गलती के लिए हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि होली को बदनाम करने का स्विगी का प्रयास अत्यधिक अस्वीकार्य है. हम होली के बिलबोर्ड और रील को तत्काल हटाने की मांग करते हैं. उन्हें असंवेदनशील व्यवहार के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. जैसे ही विवाद बढ़ा और कई उपयोगकर्ताओं ने ऐप अन-इंस्टॉल किया तो स्विगी ने होली के होर्डिंग को हटाने का फैसला लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here