रूद्रप्रयाग। केदारनाथ मार्ग पर आज सुबह हुए एक हादसे में गौरीकुंड व चीड़वासा के बीच पहाड़ से पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची एसडीआरएफ द्वारा शव को बरामद कर उसे जिला पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह एसडीआरएफ को सूचना मिली कि गौरीकुंड से आगे चीड़वासा के पास एक स्थानीय व्यक्ति पहाड़ के ऊपर से गिरे मलवे की चपेट में आ गया है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू अभियान चलाया और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त व्यक्ति वहाँ खच्चर चलाने का काम करता था तथा वही पर तिरपाल इत्यादि से वैकल्पिक व्यवस्था करके वही रहा करता था। सुबह अचानक ऊपर से पत्थर गिरने पर वह पथरों की चपेट में आ गया ,जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा स्ट्रैचर के माध्यम से उक्त व्यक्ति के शव को गौरीकुंड पहुँचाकर जिला पुलिस की सुपर्दगी में दे दिया गया है।